Last modified on 5 अप्रैल 2018, at 04:56

बर्फ़ की गेंद (गिरती हुई) / शेल सिल्वरस्टीन / नीता पोरवाल

मैंने ख़ुद को
बर्फ़ की एक गेंद बना लिया
बहुत सुन्दर
जितनी कि वह हो सकती थी

यह सोचकर
कि मैं उसे लाड़-दुलार से रखूँगा

उसे मैने अपने साथ सुलाया

मैने उसके लिए
कुछ पाजामा बनवाए
और सिर के लिए एक तकिया भी

फिर भी पिछली रात वह चली गई
लेकिन उससे पहले
वह मेरा बिस्तर सीला कर गई

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : नीता पोरवाल