भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बर्फ़ की गेंद (गिरती हुई) / शेल सिल्वरस्टीन / नीता पोरवाल
Kavita Kosh से
मैंने ख़ुद को
बर्फ़ की एक गेंद बना लिया
बहुत सुन्दर
जितनी कि वह हो सकती थी
यह सोचकर
कि मैं उसे लाड़-दुलार से रखूँगा
उसे मैने अपने साथ सुलाया
मैने उसके लिए
कुछ पाजामा बनवाए
और सिर के लिए एक तकिया भी
फिर भी पिछली रात वह चली गई
लेकिन उससे पहले
वह मेरा बिस्तर सीला कर गई
मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : नीता पोरवाल