Last modified on 6 अगस्त 2019, at 02:53

निकिफ़ोरॉस व्रेताकॉस

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:53, 6 अगस्त 2019 का अवतरण (कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ)

निकिफ़ोरॉस व्रेताकॉस
Nikiforos Vrettakos.jpg
जन्म 01 जनवरी 1912
निधन 04 अगस्त 1991
उपनाम Νικηφόρος Βρεττάκος
जन्म स्थान ग्राम क्रोकीस, स्पार्टा, लकोनिया, यूनान
कुछ प्रमुख कृतियाँ
छाया और प्रकाश के नीचे (1929), योन्स के मौन में उतरते हुए, (1935), ’कविताएँ’ शीर्षक से तीन खण्डों में रचनावली
विविध
यूनान के अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कवि। ओरेनिस पुरस्कार और दो बार यूनानी राज्य कविता पुरस्कार से सम्मानित। यूनानी सिविल सर्विस में तीस वर्ष तक सरकारी सेवा के बाद 1940 में यूनानी-इतालवी युद्ध में हिस्सेदारी। बाद में यूनान पर जब जर्मनी ने कब्ज़ा कर लिया तो वे यूनान आज़ादी सेना में सक्रिय। इसी दौरान ’जंगली जानवर’ नामक कविता-सँग्रह का प्रकाशन। इसी दौरान यूनानी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य बन गए। 1957 में रूस जाकर मकसीम गोर्की की पत्नी से मुलाक़ात की। 1967 में यूनान में सैन्य तानाशाही स्थापित होने के बाद यूनान छोड़कर साढ़े छह साल तक स्वीट्जरलैण्ड और इटली में रहे। 1974 में स्वदेश वापसी। सैन्य तानाशाही के ख़िलाफ़ उठ खड़े होने वाले विद्रोही छात्र कोस्तास गिओर्गाकिस के बारे में एक लम्बी कविता लिखी, जो यूनानी साहित्य के इतिहास में महत्त्वपूर्ण रचना मानी जाती है। इनकी कुछ कविताएँ संगीत में ढालकर यूनान में लोकप्रिय गीतों के रूप में गाई जाती हैं और एकतरह से वे लोकगीतों का दर्जा पा गई हैं।
जीवन परिचय
निकिफ़ोरॉस व्रेताकॉस / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ