Last modified on 7 फ़रवरी 2009, at 02:11

साँचा:KKHomeKaviyonKiSoochi

 रचनाकारों की सूची
Kavicollage 2.jpg

हिन्दी/उर्दू काव्य में युगाधार रहे रचनाकारों से लेकर नई पीढ़ी के युवा रचनाकारों तक -कविता कोश में अब तक सैकडों रचनाकारों की रचनाओं का संकलन आरम्भ किया जा चुका है। इनमें से कुछ हैं: जिगर मुरादाबादी, हरिवंशराय बच्चन, जानकीबल्लभ शास्त्री, फ़ैज़ अहमद फ़ैज़, महादेवी वर्मा, आनंद नारायण मुल्ला, लीलाधर मंडलोई, मजरूह सुल्तानपुरी, मीर तक़ी 'मीर', गा़लिब, रहीम, केशवदास, मोहम्मद इक़बाल, फ़िराक़ गोरखपुरी, काका हाथरसी, ख़्वाजा मीर दर्द, शकील बँदायूनी, बलबीर सिंह 'रंग', निदा फ़ाज़ली, कमलेश भट्ट 'कमल', मृदुल कीर्ति, यतीन्द्र मिश्र, अनूप सेठी, दुष्यंत कुमार, रांगेय राघव, प्रताप सोमवंशी, निशांत, हसरत जयपुरी, रामधारी सिंह "दिनकर", मीना कुमारी, ख़्वाजा हैदर अली 'आतिश', गुलज़ार, सैयद इंशा अल्ला खाँ 'इंशा', सुभद्राकुमारी चौहान, शहरयार, जोश मलीहाबादी, परवीन शाकिर, कुमार विकल, बहादुर शाह ज़फ़र, पूर्णिमा वर्मन, वसीम बरेलवी, नासिर काज़मी, अहमद नदीम काज़मी, कीर्ति चौधरी, कैफ़ी आज़मी, कुँवर बेचैन, बृज नारायण चकबस्त, साहिर लुधियानवी, जावेद अख़्तर, माखनलाल चतुर्वेदी, जाँ निसार अख़्तर, अहमद फ़राज़, बुद्धिनाथ मिश्र, नासिर काज़मी, उदयन वाजपेयी, वेणु गोपाल, फ़ानी बदायूनी, कबीर, भारतभूषण अग्रवाल, बहज़ाद लखनवी, शिवमंगल सिंह सुमन, कात्यायनी, अटल बिहारी वाजपेयी, शीन काफ़ निज़ाम, तुलसीदास, स्वप्निल श्रीवास्तव, हनीफ़ साग़र, त्रिलोचन, मंगलेश डबराल, ज्ञानेन्द्रपति, मीराबाई, मोहम्मद अलवी, गोपालदास "नीरज", चंद्रसेन विराट, वली दक्कनी, हीरालाल, मोहन राणा, जया झा, ज़ैदी जाफ़र रज़ा, घनानंद, मजाज़ लखनवी, मनोहर 'साग़र' पालमपुरी, सुमित्रानंदन पंत, मदन डागा, सुकीर्ति गुप्ता, हबीब जालिब, स्नेहमयी चौधरी, भारतेंदु हरिश्चंद्र, जयशंकर प्रसाद, मुईन अहसन जज़्बी, अशोक चक्रधर, सोहनलाल द्विवेदी, ब्रजमोहन, शहंशाह आलम, रवीन्द्रनाथ ठाकुर, इरफ़ान सिद्दीकी, निलय उपाध्याय, अदम गोंडवी, तुषार धवल, देवेन्द्र आर्य, अमिता प्रजापति, रामकुमार कृषक, वीरेन डंगवाल, ओम निश्चल, श्यामनारायण पाण्डेय ... ... ... और यह सूची यूं ही बढ़ती जा रही है! पूरी सूची के लिये देखें: रचनाकारों की सूची