मोहम्मद इक़बाल की रचनाएँ
मोहम्मद इक़बाल
जन्म | 9 नवम्बर 1877 |
---|---|
निधन | 21 अप्रैल 1938 |
उपनाम | इक़बाल |
जन्म स्थान | सियालकोट, पंजाब (अब पाकिस्तान में) |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
-- | |
विविध | |
मोहम्मद इक़बाल "सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा" गीत के रचयिता हैं। | |
जीवन परिचय | |
मोहम्मद इक़बाल / परिचय |
- आता है याद मुझ को गुज़रा हुआ ज़माना / इक़बाल
- अजब वाइज़ की दीनदारी है या रब / इक़बाल
- गुलज़ार-ए-हस्त-ओ-बू न बेगानावार देख / इक़बाल
- गेसू-ए- ताबदार को और भी ताबदार कर / इक़बाल
- हम मश्रिक़ के मुसलमानों का दिल / इक़बाल
- जिन्हें मैं ढूँढता था आसमानों में ज़मीनों में / इक़बाल
- कभी ऐ हक़ीक़त-ए-मुन्तज़िर नज़र आ / इक़बाल
- ख़िर्द के पास ख़बर के सिवा कुछ और नहीं / इक़बाल
- ख़ुदा का फ़रमान / इक़बाल
- लब पे आती है दुआ बन के तमन्ना मेरी / इक़बाल
- मुहब्बत का जुनूँ बाक़ी नहीं है / इक़बाल
- नहीं मिन्नत-कश-ए-ताब-ए-शनीदन दास्ताँ मेरी / इक़बाल
- नया शिवाला / इक़बाल
- सख़्तियाँ करता हूँ दिल पर ग़ैर से ग़ाफ़िल हूँ मैं / इक़बाल
- सितारों से आगे जहाँ और भी हैं / इक़बाल
- तराना-ए-हिन्द / इक़बाल (सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा)
- तेरे इश्क़ की इन्तहा चाहता हूँ / इक़बाल
- तू अभी रहगुज़र में है / इक़बाल
- ज़मीं-ओ-आसमाँ मुमकिन है / इक़बाल