Last modified on 15 मार्च 2017, at 10:31

ओक्तावियो पास

ओक्तावियो पास
Octavio Paz.jpg
जन्म 31 मार्च, 1914
निधन 19 अप्रैल, 1998
उपनाम
जन्म स्थान मैक्सिको शहर, मैक्सिको
कुछ प्रमुख कृतियाँ
27 कविता-संग्रहों सहित दो सौ से अधिक क़िताबें।
विविध
इन्हें वर्ष 1990 के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा सर्वांतीस पुरस्कार। कुछ साल भारत में मेक्सिको के राजदूत भी रहे।
जीवन परिचय
ओक्तावियो पास / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/{{{shorturl}}}

सुरेश सलिल द्वारा अनूदित

रीनू तलवाड़ द्वारा अनूदित