भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम भी कही भीगती होगी / पवन कुमार मिश्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:47, 14 दिसम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पवन कुमार मिश्र |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> सावन की सीली…)
सावन की सीली हवाएँ
जब तन से मेरे टकराती हैं,
तुम्हारी कोमल छुअन की यादें
मुझे पुकार जाती हैं ।
धुली और पनियल सड़को से
कॉफ़ी-हाउस आना,
घुमड़ते कारे बादलो की
फुआरों में भीज जाना ।
तुम्हारे बालो का गीलापन
मेरे कंधे पर होता था,
सारा रेगिस्तान मेरा
उस पल को ग़ायब होता था ।
तुम्हारे साथ बिताई हुई
हर शाम याद आती है,
जिस बात पर हँसी थी तुम
वो बात याद आती है.
आगे सावन बरसे ना बरसे
लेकिन बारिश लम्बी होगी,
मेरी आँखों के बादल से
तुम भी कही भीगती होगी....