भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम हैं हिन्दू मुसलमान बस / कुमार अनिल

Kavita Kosh से
Kumar anil (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:01, 29 दिसम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>हम हैं हिन्दू मुसलमान बस अपनी इतनी है पहचान बस नफरतें, दंगे, कर्…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम हैं हिन्दू मुसलमान बस
अपनी इतनी है पहचान बस

नफरतें, दंगे, कर्फ्यू, कहर
बस करो अब तो भगवान बस

दर्द, टूटन, घुटन, तिशनगी
तेरे इतने ही अहसान बस

देवता बन के मैं क्या करूं
मुझको रहने दो इन्सान बस

अब चलूँ, तेरी दुनिया में था
चार दिन का मैं मेहमान बस

माफ़ कर अब मुझे जिन्दगी
छोड़ मेरा गरेबान बस