Last modified on 2 जनवरी 2011, at 03:53

लुलू मेरे लुलू... / ओरहान वेली

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: ओरहान वेली  » लुलू मेरे लुलू...

मैं भी चाहता हूँ
काले दोस्त बनाना
जिनके अजीब से नाम हों
और उनके साथ
तैरना चाहता हूँ
मदागस्कर से चीन के बंदरगाहों तक ।

मैं चाहता हूँ कि
उनमें से एक
जहाज़ के डेक पर खड़े होकर
तारों को निहारे और गाए हर रात
"लुलू मेरे लुलू..."

मैं चाहता हूँ
इनमें से किसी एक से
किसी दिन
पेरिस में मिलना

अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय