Last modified on 2 जनवरी 2011, at 09:18

आप खुशियाँ मनाएँ नए साल में / कुमार अनिल

Kumar anil (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:18, 2 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>आप खुशियाँ मनाएँ नए साल में बस हँसे, मुस्कुराएँ नए साल में गीत ग…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आप खुशियाँ मनाएँ नए साल में
बस हँसे, मुस्कुराएँ नए साल में

गीत गाते रहें, गुनगुनाते रहें
हैं ये शुभ-कामनाएं नए साल में

रेत, मिटटी के घर में बहुत रह लिए
घर दिलों में बनायें नए साल में

अब न बातें दिलों की दिलों में रहें
कुछ सुने, कुछ सुनाएँ नए साल में

जान देते हैं जो देश के वास्ते
गीत उनके ही गायें नए साल में

भूल हमको गए हैं जो पिछले बरस
हम उन्हें याद आयें नए साल में