भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
त्रासदी के गुरगो संभलो तुम / लाला जगदलपुरी
Kavita Kosh से
Rajeevnhpc102 (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:26, 3 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKRachna |रचनाकार=लाला जगदलपुरी |संग्रह=मिमियाती ज़िन्दगी दहाड़ते प…)
सांसों की गलियो, संभलो तुम,
आशा की कलियो, संभलो तुम!
बगिया में नीरस फूल तथा
कैक्टस हैं अलियो, संभलो तुम!
उन्हें रिझाया कोलाहल नें,
स्नेह की अंजलियो, संभलो तुम!
बुझा न दे तुम्हें कहीं आँसू
रोशनी के टुकडो, संभलो तुम!
सहानुभूतियों को पहिचानो
त्रासदी के गुरगो, संभलो तुम!