भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रोटी / मनमोहन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:42, 5 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनमोहन |संग्रह= }} <poem> पूर्वी उत्तरप्रदेश की सरहद …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पूर्वी उत्तरप्रदेश की सरहद से
पंजाब लाई है रोटी
इस आदमी को
परिवार इसका पेट है
जो पूर्वी उत्तरप्रदेश में जलता है

अपनी पिण्डलियाँ ले आया है
पंजाब वह आदमी
रक्त ख़र्च हो रहा है
रोशनी ख़र्च हो रही है

हर पल इसकी नसें सख़्त हो रही हैं
पंजों से ज़िंदगी का पहिया
चलाते हुए

शहर के अंधे कुएँ से
इसकी पिण्डलियाँ दिन भर खींचती हैं
रोटियाँ
जो दिनो दिन पत्थर की तरह
भारी हो रही हैं ।

(1979)