भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अडिग रहा हूँ अडिग रहूँगा / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:52, 9 जनवरी 2011 का अवतरण ("अडिग रहा हूँ अडिग रहूँगा / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
यह जो मैं हूँ देवदार की नव तरुणाई
नील रहस्यों तक जाने की दृढ़ ऊँचाई
चट्टानों में जड़ें गाड़कर मैंने पाई
जहाँ नहीं जी पाया कोई वहीं जिऊँगा,
अडिग रहा हूँ-अडिग रहूँगा-नहीं गिरूँगा;
लौट गई हर आँधी जो आकर टकराई।
रचनाकाल: १५-०९-१९६१