भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जहाँ गिरा वह सूर्य / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:39, 9 जनवरी 2011 का अवतरण ("जहाँ गिरा वह सूर्य / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
जहाँ निराला मरे
वहाँ अब मरे न कोई
जहाँ गिरा वह सूर्य
वहाँ अब गिरे न कोई
नव वसंत में
इस युग के इस अमर-प्राण का
युग वंदन हो
सुभग सुमन से अभिनंदन हो।
वह था साधक
बहुत लोग थे उसके बाधक
फिर भी जिसने ऐंड़ लगाई
मिट्टी खाई
नव वसंत में
इस युग के इस प्रवर प्राण का
आराधन हो
वर्ण-वर्ण से अभिवादन हो।
रचनाकाल: १२-०२-१९६२