भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपना-अपना क्षितिज / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:45, 9 जनवरी 2011 का अवतरण ("अपना-अपना क्षितिज / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
सब जी रहे हैं
अपने-अपने कंधे पर
अपना-अपना क्षितिज लिए
सुबह का और
शाम का और
दुपहर का और
रात का और
हरेक का क्षितिज
उसका क्षितिज है
उसका नाम और पता
उस पर लिखा है
यथार्थ और आदर्श के ये क्षितिज
जन्म और मरण के ये क्षितिज
आदमी के सत्य
और सनातन के क्षितिज हैं
मैं भी जी रहा हूँ
आदमी के सत्य और सनातन में
अपना क्षितिज लिए
मेरा नाम और पता
उस पर लिखा है
रचनाकाल: १०-०८-१९६५