भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मृत्युंजय उपाध्याय के प्रति / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:13, 9 जनवरी 2011 का अवतरण ("मृत्युंजय उपाध्याय के प्रति / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम मेरे पास के
हृदय के
बहुत प्यारे कवि हो
मृत्युंजय!
तुमने
लिखीं हैं जो कविताएँ
स्वानुभूति से
सहज लिखी हैं,
सत्य
जो छोटे हैं
जिन्हें कोई नहीं छूता
तुमने छुआ
कविताओं में
उन्हें पेवस्त किया
अब वे सत्य
आदमी के अमिट सत्य हैं

रचनाकाल: १५-०४-१९६८