भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
परंपरा / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:29, 9 जनवरी 2011 का अवतरण ("परंपरा / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
परंपरा
एक ठिकाना है
कुंड में कूदकर
जीने का बहाना है
कुंड में जीना
कुंड का पानी पीना
जानते-बूझते
बेमौत मर जाना है
गहरा कुंड
गहरा नहीं है
कुछेक मुकाबले में
आदमी गहरा कहीं है
(१२.०४.१९७० - १९.०४.१९७० के ‘धर्मयुग’ में दिनकर की कविता पढ़कर)
रचनाकाल: १८-०४-१९७०