भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उठ गया है समय का परदा / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:10, 9 जनवरी 2011 का अवतरण ("उठ गया है समय का परदा / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
हंस
तैरते हैं
पानी में
हंस
और पानी
प्रसन्न हैं दोनों
एक समान
एक आप्त आलिंगन में
हिरन की आँखों में
होता है मोर-पंखी नाच
और
नाच में
हिला है
मदन महाराज का
सुघर सिर-मौर
अब
मिल गए हैं
प्राण और पुकार
स्वप्न और
सौंदर्य के रमण में
उठ गया है
समय का परदा
द्वैत से अद्वैत
हो गए हैं
पुरुष और प्रकृति
२४-०३-१९७१