भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अकेला पहाड़ / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:36, 11 जनवरी 2011 का अवतरण ("अकेला पहाड़ / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
अकेला पहाड़
शताब्दियों का बोझ
उठाए खड़ा है
सिर के पेड़
तालियाँ बजाते हैं
जमीन का जमाना नहीं बदला
रचनाकाल: संभावित १९६८