Last modified on 16 जनवरी 2011, at 04:40

मैं जो एक दिन / नंद भारद्वाज

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:40, 16 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंद भारद्वाज }} {{KKCatKavita‎}}<poem>मैं जो एक दिन तुम्हारी …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं जो एक दिन
तुम्हारी अधखिली मुस्कान पर रीझा,
अपनों की जीवारी और जान की खातिर
तुम्हारी आँखों में वह उमड़ता आवेग -
मैं रीझा तुम्हारी उजली उड़ान पर
जो बरसों पीछा करती रही -
अपनों के बिखरते संसार का,

तुम्हारी वत्सल छवियों में
छलकता वह नेह का दरिया
बच्चों की बदलती दुनिया में
तुम्हारे होने का विस्मय
मैं रीझा तुम्हारी भीतरी चमक
         और ऊर्जा के उनवान पर
जैसे कोई चाँद पर मोहित होता है -
कोई चाहता है -
नदी की लहरों को
    बाँध लेना बाहों में !