भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उदास चारपाइयाँ / रतन सिंह ढिल्लों
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:02, 17 जनवरी 2011 का अवतरण
जब कभी भी अजनबी चेहरा
गाँव से गुजरता था
फतह बुलाता<ref>अभिवादन करना</ref> था
लस्सी-पानी पीता था
साँस लेता था
और आगे चला जाता था ।
आज भी अजनबी चेहरे
गाँव से ग़ुजरते हैं
ज़ोर-ज़बरदस्ती दान माँगते हैं
और ख़ून पीकर चले जाते हैं ।
पीपल-बोहड़ के नीचे रखी मंजियाँ<ref>चारपाइयाँ</ref>
बहुत उदास हैं
इन पर बैठने वालों ने
घर के मंजों पर<ref>पलंगों पर</ref> ही कब्ज़ा कर लिया है ।
मूल पंजाबी से अनुवाद : अर्जुन निराला
शब्दार्थ
<references/>