भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रोशनी की डगर नहीं आती / चाँद शुक्ला हदियाबादी
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:10, 19 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चाँद हादियाबादी }} {{KKCatGhazal}} <poem> रोशनी की डगर नहीं आ…)
रोशनी की डगर नहीं आती
उनकी सूरत नज़र नहीं आती
अब अँधेरों से घिर गया हूँ मैं
नहीं आती सहर नहीं आती
हाय अब उम्र भर का रोना है
मुस्कुराहट नज़र नहीं आती
ऐसा बदला मिजाज़ मौसम का
अब नसीमे-सहर नहीं आती
अब तो साहिल पे ग़म का साया है
अब ख़ुशी की लहर नहीं आती
जिनकी सूरत बसी है आँखों में
उनकी सूरत नज़र नहीं आती
चाँद है बादलों के घर मेहमाँ
चाँदनी अब इधर नहीं आती