भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक दिन की बात / अनिल जनविजय

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:38, 8 जून 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} रचनाकारः अनिल जनविजय Category:कविताएँ Category:अनिल जनविजय ~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रचनाकारः अनिल जनविजय

~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~


उस दिन तू मुझको लगी थी

अतिमोहक, अभिरामा, अलबेली

बच्चों के संग झील में थी तू

कर रही थी जलकेली

मुझे तैरना नहीं आता था

इसलिए जल मुझे नहीं भाता था


मैं खड़ा किनारे गुन रहा था

तेरे शरीर की आभा

और मन ही मन बुन रहा था

एक नई कविता का धागा

तभी लगा अचानक मुझे

तू डूब रही है

मैं तेज़ी-से तुझ तक भागा


मन मेरा बेहद घबराया

दिखी नहीं जब तेरी छाया

तब कपड़ों में ही सीधे

मैं जल में कूद पड़ा था

तुझे बचाने की कोशिश में

ख़ुद मैं डूब रहा था


अब तू घबराई

पास मेरे आई

आकर मुझे बचाया

फिर मैं हँसता था, तू हँसती थी

तूने मुझे बताया--

"नहीं-नहीं मैं डूबी कहाँ थी

कर रही थी तुझसे अठखेली"

फिर शरमाई तू ऎसे मुझसे

जैसे वधू हो नई-नवेली


2003 में रचित