भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रमत्तता / बरीस पास्तेरनाक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:21, 24 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बरीस पास्तेरनाक |संग्रह=कविताएँ पास्तरनाक की / …)
सिरपेंचे की लताओं से आवेष्ठित
सरपत के नीचे
हमने आश्रय खोजा था झंझावात वाले मौसम में ।
एकमात्र परिधान ने ढँक रखा था गूँथ कर हम दोनों को
और मेरी बाँहों से आवृत्त तुम थी आबद्ध ।
लगता है, मुझे धोखा हुआ था ।
घनी झाड़ी के वृक्ष, सिरपेंचे की वल्लरियों से नहीं
बल्कि आवेष्ठित थे मदिर-लताओं से ।
तब हमने प्रशस्त भाव से पसार दिए
तन से त्याग कर अपने एकमात्र परिधान
जो बने भूमि पर चादर और उपधान भी ।
अँग्रेज़ी भाषा से अनुवाद : अनुरंजन प्रसाद सिंह