Last modified on 29 जनवरी 2011, at 04:13

डिठौना / अनुराग वत्स

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:13, 29 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनुराग वत्स |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> एक तिल है बाईं आँ…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक तिल है बाईं आँख की सरहद पर तुम्हारी
जो मेरी निगाह से रार ठाने रहता है ।
उसे समझाओ न...!... या थोड़ा काजल बढ़ा कर छिपा ही दो ।
डिठौना करीब २८ में ठीक नहीं ।
इसे हमारे बच्चों के लिए रख छोड़ो ।