भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इन्तेसाब / मख़दूम मोहिउद्दीन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:26, 30 जनवरी 2011 का अवतरण ("इन्तेसाब / मख़दूम मोहिउद्दीन" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
इन्तेसाब
हमको बे-मायगी<ref>अनजानापन</ref> ज़ब्त<ref>संयम</ref> दिखाना ही पड़ा
दिल की बातों को तेरे सामने लाना ही पड़ा ।
मैं जो ख़लवत<ref>एकांत</ref> में भी डरता था सुनाने के लिए
सरे-बाज़ार वही गीत सुनाना ही पड़ा ।
खींच लाया तुझे परदे से मेरा ज़ौक़-ए-नियाज़<ref>प्रार्थना का स्वाद</ref>
मेरे पर्दे में तुझे जल्वा दिखाना ही पड़ा ।
थरथराते हुए हाथों से धड़कते दिल से
तेरे रुख़ से तेरे आँचल को हटाना ही पड़ा ।
शब्दार्थ
<references/>