भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अग्नि रेखा खींचो / अम्बिका दत्त

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:04, 1 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अम्बिका दत्त |संग्रह=लोग जहाँ खड़े है / अम्बिका …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


हवा, जब अनमनी और उदास हो
गहरे तपे तवे सा
नीला हो जाए क्षितिज
दिशाओं के पास इकट्ठे हो जाएँ
जब गर्द भरे बादल
तुम्हारी आँख में भर जाए
बहुत सारा कोहरा।
तुम्हारे कान थक गए हों
लगातार सुनते-सुनते
अविश्वास का टूटता संगीत।
रह-रह कर उठते हों
तुम्हारे आस पास
सड़े हुए दही की दुर्गन्ध के भभूके
जब तुम भूल चुके हो भरोसा
अपने शरीरके अंगों का
ऐसे वक्त रंग का खेल खेलना चाहिए
आसमान के ठीक बीचों-बीच
खींच देनी चाहीये
एक आग की लकीर
आग, यदि तुमने मनसे बोई है
तो मौसम के बदलने का इंतजार मत करो
आग जब जब भी मनसे बोई जाती है
उजाले का जंगल उगता ही है
तक तिनके-तिनके जल जाती है-अनास्था !
तक रेशे रेशे जल जाता है-अविश्वास !