भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
समधिन हो मैं तो खड़ा किया / रसूल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:38, 1 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रसूल |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} Category:भोजपुरी भाषा <poem> समधि…)
समधिन हो मैं तो खड़ा किया,
नौसे को आज तोहरे दुआर ।
समधिन हो मिसवइबू की नाहीं,
मिट्टी से आपने सर के बार ।
समधिन हो ...........।
समधिन हो लगवइबू की नाहीं,
नाउन से तेल अपने कपार ।
समधिन हो ...........।
समधिन हो गुथवइबू की नाहीं,
मोती, मूंगा अपने गर के हार ।
समधिन हो ........ ।