Last modified on 29 दिसम्बर 2007, at 22:15

कमरा / मंगलेश डबराल


इस कमरे में सपने आते हैं

आदमी पहुँच जाता है

दस या बारह साल की उम्र में


यहाँ फ़र्श पर बारिश गिरती है

सोये हुओं पर बादल मंडराते हैं


रोज़ एक पहाड़ धीरे-धीरे

इस पर टूटता है

एक जंगल यहाँ अपने पत्ते गिराता है

एक नदी यहाँ का कुछ सामान

अपने साथ बहाकर ले जाती है


यहाँ देवता और मनुष्य दिखते हैं

नंगे पैर

फटे कपड़ों में घूमते

साथ-साथ घर छोड़ने की सोचते


(1989 में रचित)