भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हालात / अम्बिका दत्त
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:38, 2 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अम्बिका दत्त |संग्रह=लोग जहाँ खड़े है / अम्बिका …)
मैंने सोचा कभी न था - अभी तक
कि इन हालात से गुजरना होगा/हमें
मैं तो सिर्फ गिनता रहा
खाली खेत में चरती
सफेद भेड़ो को
कपास के जिन्दा पौधों की शकल में
वक्त इस तरह बदला
कि आदमी से उसका नाम पूछो
वो, कमीज उठाकर
अपना पेट दिखा देता है।