भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शकुंतला-1 / सुमन केशरी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:20, 2 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुमन केशरी |संग्रह=याज्ञवल्क्य से बहस / सुमन के…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हे सखी
यह तो याद नहीं कि
क्रोध दुर्वासा का था या राजा का
पर
विरह की आग से ज्यादा तीखी थी
अपमान की ज्वाला

विश्वामित्र और मेनका की पुत्री
तापसी बनी खड़ी थी
सर झुकाए

पिता कण्व ने सिखाया था
अपमान झेलते कभी चुप न रहूँ
सर ऊँचा रखूँ सत्य के बल पर
सो सखी
वह अँगूठी न थी
जिस से मैं पहचानी गई
वह मान की शक्ति थी
जिस से मैं जानी गई ।