भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हिदायत / भरत ओला

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:11, 4 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भरत ओला |संग्रह=सरहद के आर पार / भरत ओला}} {{KKCatKavita‎}} <Po…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


‘अरे ओ नत्थुराम !
इधर आ
ठीक मेरे सामने

कितनी उम्र होगी तेरी
पच्चीस !
पर लगता तो पचास का है
धंसी आँखें
पिचके गाल
झुकी कमर

कुछ तो ध्यान रख
अपने स्वास्थ्य का
क्यों बेमौत मरता है ?

तू डॉक्टर को दिखा
मुझे लगता है
तुम्हें तपेदिक हो गया है।’

नत्थुराम बड़े गौर से
सुनता है
सा‘ब की हिदायत

यह जानते हुए
कि उसे
बचपन से टीबी है।