भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
संस्कार / भरत ओला
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:54, 5 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भरत ओला |संग्रह=सरहद के आर पार / भरत ओला}} {{KKCatKavita}} <Po…)
धमली की मुंडेर पर
जब कौआ बोलता है
वह हँस कर
उड़ा देती है
सोने की चोंच के वादे के साथ
और करती है इन्तजार
बटोही का
मोनिका के डिस्क एंटिना पर
जब कभी कौआ बोलता है
वह हड़बड़ाकर
पत्थर फेंकती है
कोसती है
कर्कश आवाज को
मांगती है दुआ
कोई बला ना आ टपके ।