भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कविता-3 / भरत ओला

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:25, 5 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भरत ओला |संग्रह=सरहद के आर पार / भरत ओला}} {{KKCatKavita‎}} <Po…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कविता लिखना
इतना आसान नही
जितना तुम सोचते हो

कविता
मां की सुलगती अंतड़ी है
मूंज की मांची पर पड़ी
डोकरी की पिड़ है

कविता
चूं-चूप नहीं
भूकम्प है, भूचाल है

कविता
झुग्गी में चीखते
बच्चे का रूदन है
चक्र पर घूमती नटी का विश्वास है

कविता
मजदूर की कनपटी का पसीना है
गाड़िया लौहार की धौंकनी है

कविता
बर्फ का फोहा नहीं
भीतर ही भीतर आंच खाती
भोभर है

इसलिए
मत सोचो
कविता लिखना आसान है