भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जादू / लीलाधर जगूड़ी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:05, 5 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार = लीलाधर जगूड़ी }} {{KKCatKavita}} <poem> दृश्यों की भी एक शाब्…)
दृश्यों की भी एक शाब्दिक आहट होती है
जिसे कान पहचान लेते हैं
बे-ज़ुबान कान भी चख लेते हैं ध्वनियाँ
घने दृश्यों के जंगल से गुज़रती
न दिखती हवा को भी
देख लेती है हमारी त्वचा
जो कई बार की छुई हुई दुनिया के लिए
छिपाकर रखती है
हर बार पहली बार छूने का जादू