भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अशआर १ / साहिर लुधियानवी

Kavita Kosh से
राणा प्रताप सिंह (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:20, 6 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: हरचन्द मेरी कुव्वते-गुफ़्तार है महबूस, खामोश मगर तब‍अए-खुद‍आरा न…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हरचन्द मेरी कुव्वते-गुफ़्तार है महबूस,

खामोश मगर तब‍अए-खुद‍आरा नहीं होती।


मा‍अमूरा-ए-एहसास मे है हश्र-सा बर्पा,

इन्सान को तज़लील गंवारा नहीं होती।


नालां हूं मै बेदारी-ए-एहसास के हाथों,

दुनिया मेरे अफ़कार की दुनिया नहीं होती।


बेगाना-सिफ़त जादा-ए-मंज़िल से गुज़र जा,

हर चीज़ सजावारे-नज़ारा नहीं होती।


फ़ितरत की मशीयत भी बडी चीज है लेकिन,

फ़ितरत कभी बेबस का सहारा नहीं होती।