भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं आज भी अफ़सोस में हूँ / अनिल जनविजय

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:05, 8 फ़रवरी 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं आज भी अफ़सोस में हूँ
रोष में हूँ

तुम आई थीं आशा लेकर
मौन होंठों की भाषा लेकर
मुझसे चाहा था बस इतना
मेरा अंश परमाणु जितना
वो भी तुमको दे न पाया

मैं बेहद संकोच में हूँ
सोच में हूँ

आज वह अंश विस्फोटक होता
गर मेरे सामने औचक होता
होता यदि वह प्रतिलिपि तुम्हारी
उसे देख मैं भौंचक होता
पर अब है यह सपना-माया

शायद मैं कुछ जोश में हूँ
होश में हूँ ?

1997 में रचित