भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं आज भी अफ़सोस में हूँ / अनिल जनविजय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:05, 8 फ़रवरी 2011 का अवतरण
मैं आज भी अफ़सोस में हूँ
रोष में हूँ
तुम आई थीं आशा लेकर
मौन होंठों की भाषा लेकर
मुझसे चाहा था बस इतना
मेरा अंश परमाणु जितना
वो भी तुमको दे न पाया
मैं बेहद संकोच में हूँ
सोच में हूँ
आज वह अंश विस्फोटक होता
गर मेरे सामने औचक होता
होता यदि वह प्रतिलिपि तुम्हारी
उसे देख मैं भौंचक होता
पर अब है यह सपना-माया
शायद मैं कुछ जोश में हूँ
होश में हूँ ?
1997 में रचित