भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तूर / मख़दूम मोहिउद्दीन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:17, 8 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मख़दूम मोहिउद्दीन |संग्रह=बिसात-ए-रक़्स / मख़दू…)
यहीं की थी मुहब्बत के सबक की इब्तेदा मैंने
यहीं की जुर्रते इज़हार-ए हर्फ-ए मुद्दआ मैंने ।
यहीं देखे थे इश्वे नाज़ो-अंदाज़े हया मैंने
यहीं पहले सुनी थी दिल धड़कने की सदा मैंने ।
यहीं खेतों में पानी के किनारे याद है अब भी ।
दिलों में इज़्दहामे आरजू लब बंद रहते थे
नज़र से गुफ़्तगू होती थी दम उलफ़त का भरते थे ।
न माथे पर शिकन होती, न जब तेवर बदलते थे
ख़ुदा भी मुस्कुरा देता था जब हम प्यार करते थे ।
यहीं खेतों में पानी के किनारे याद है अब भी ।
वो क्या आता के गोया दौर में जामे शराब आता
वो क्या आता रंगीली रागनी रंगी रबाब आता ।
मुझे रंगीनियों में रंगने वो रंगी सहाब आता
लबों की मय पिलाने झूमता
शब्दार्थ
<references/><ref></ref>