भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्वाती की रात / दिनेश कुमार शुक्ल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:44, 10 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार शुक्ल |संग्रह=ललमुनिया की दुनिया / द…)
रिमझिम-रिमझिम
अंधकार की छत पर
तारे बरस रहे थे
एक चाँदनी-की-मछली
सिवार में फँस कर
बूँद-बूँद मोती पीती थी,
स्वाती की थी रात
कि जिसमें खुल कर रक्त-कमल खिलते हैं
चन्द्रोदय का जल था
सीपी खुली हुई थी
झड़ी बाँध कर तारे
रिमझिम बरस रहे थे
पाटल पर मोती के सीकर
झलमल-झलमल काँप रहे थे
वह स्वाती की रात
शरद की प्रथम रात थी