Last modified on 10 फ़रवरी 2011, at 20:42

पाटल-दल पर समुद्र / दिनेश कुमार शुक्ल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:42, 10 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार शुक्ल |संग्रह=ललमुनिया की दुनिया / द…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कुशा की पत्तियों की धार-सी
कोई चीज़ आई और छू कर चली गई

अस्त होते नक्षत्रों के डूबने की आवाज़ थी
कि तुम्हारी स्मिति का उत्कंठित मौन
कि चन्द्रकान्तमणि के द्रव से भरे जलतरंग

अधरों पर कम्पित बूँदें
पाटल दल पर काँप रहे थे समुद्र...

जब तुमने देर तक कुछ नहीं कहा
तो फिर मैं भी क्या पूछता ?