भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पाटल-दल पर समुद्र / दिनेश कुमार शुक्ल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:42, 10 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार शुक्ल |संग्रह=ललमुनिया की दुनिया / द…)
कुशा की पत्तियों की धार-सी
कोई चीज़ आई और छू कर चली गई
अस्त होते नक्षत्रों के डूबने की आवाज़ थी
कि तुम्हारी स्मिति का उत्कंठित मौन
कि चन्द्रकान्तमणि के द्रव से भरे जलतरंग
अधरों पर कम्पित बूँदें
पाटल दल पर काँप रहे थे समुद्र...
जब तुमने देर तक कुछ नहीं कहा
तो फिर मैं भी क्या पूछता ?