अकथ कथा / दिनेश कुमार शुक्ल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:43, 10 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार शुक्ल |संग्रह=ललमुनिया की दुनिया / द…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ये वो किस्सा है जिसमें घुस के रात सोती है
ये वो किस्सा है जिसमें दिन को छाँव मिलती है
ये वो किस्सा है जिसमें हमको तुमको मिलना था
ये वो किस्सा है जिसमें अब कोई किरदार नहीं

ये वो किस्सा है जिसे जानता बच्चा-बच्चा
न कोई फिर भी इसे कर सका बयाँ अब तक
कथा कहते ही कथा रूप बदल लेती है
भाव तक आते-आते भाव भटक जाते हैं

ये कथा कहना है, कहनी को रूई-सा धुनना
दो चरन चल के कथा खुद में बिलम जाती है
साथ में साँस भी संसार की थम जाती है
ये कथा सुनना है, अनहद के मौन को सुनना

ये वो किस्सा है जिसका कोई ओर-छोर नहीं
न कोई रंज-ओ-मलाल
न कोई रंग-ओ-जमाल
ये वो रचना है जिसका कोई तुक-ओ-ताल नहीं

इसी किस्से का लगा कर तकिया
विरह की रात में हम रोते हैं
इसी कथा की सजा कर सुहाग-सेज सखी
मिलन की रात में हम खाते हैं....

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.