भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़िंदगी के मायने हम पूछते / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:34, 11 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> ज़िंदगी के मायने हम …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़िंदगी के मायने हम पूछते
प्रश्न ऐसे, लोग हैं कम पूछते
 
काश, लड़की की, उधर जो है खड़ी
आँख क्यों हो रही है नम, पूछते
 
संत होते तो उन्हीं से आज हम
क्यों जला कल रात आश्रम, पूछते
 
ग़र हमें मिलता शहर लखनऊ तो
गोमती क्यों हुई बेदम, पूछते
 
साधु असली अगर होते, तभी तो
क्यों अपावन हुआ संगम, पूछते