भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यह क्या? / दिनेश कुमार शुक्ल

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:50, 11 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार शुक्ल |संग्रह=आखर अरथ / दिनेश कुमार …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्या है यह
जो मिलने ही नहीं देता पानी को पानी से
अग्नि को अग्नि से, माटी को माटी से
देह को देह और प्राण को प्राण से

क्या है - क्या है यह अदृश्य झिल्ली-सा
जो सिर्फ़ विलग करता है
हर चीज़ को हर चीज़ से

याद है तुम्हें
जब छू लेते थे हम तुम
एक-दूसरे की उपत्यका में उदय होते सूर्य को
जब हमारी आँखें इस क़दर उलझी रहती थीं आपस में
कि कहीं कुछ बचता ही नहीं था अनदेखा
एक-दूसरे की अस्थियों में छुपे खनिज,
मज्जा में डूबी नीहारिकाएँ
उत्तप्त धातुओं-सी नील-लोहित इच्छाएँ
एक-दूसरे की ही नहीं बल्कि
सारे संसार की निगूढ़तम संवेदनाओं को
स्पर्श कर लेते थे हम,
धातुओं में प्रवाहित बिजली की तरह
बहते रहते हम अगाध-संसार के अन्तराल में निर्बाध
इतिहास को अपने सामने से गुज़रते देखकर
तब लगता था
देखो-देखो वह चला जा रहा है समय-सागर में
उलटता-पलटता संसार का सबसे बड़ा तिमिंगल
संसार की सबसे छोटी इच्छा लिये हुए
और अब... अब...
क्या है यह, जो इतिहास तो इतिहास,
छूने नहीं देता हमें हमारा ही वर्तमान !