Last modified on 17 फ़रवरी 2011, at 22:30

पसीने वाली कविता / प्रशान्त कुमार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:30, 17 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रशान्त कुमार |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem> पसीने की पह…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पसीने की
पहली बूँद के साथ
माथे से फिसली एक कविता
और हवा के झोंके से सूख गई ।

आगे
हर बार चलते हथौड़े से
मज़दूर के माथे से
ढुलका पसीना ।

शाम
जब वह
थककर घर लौटा
कविता से नहाया हुआ था ।