भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किसे पता था? / शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान

Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:48, 20 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान }} {{KKCatNavgeet}} <poem> किसे पता …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किसे पता था?
क्या मालूम था
श्रम के हाथेंा
रूखी सूखी रोटी होगी,
नंगे पांव, बदन पर
केवल फटी लंगोटी होगी
पानी बिना
सूख जायेगी
उनके सपनों की फुलवारी,
हिस्से में
आयेगी केवल
चिंता, भूख और बेकारी
खाली होगा पेट दिनोंदिन
खाल पीठ की मोटी होगी।
वोटों के
रगड़े झगड़े में
बंट जायेंगें उनके कुनबे,
घिस जायेंगे
रोज कचेहरी
जा जाकर पैरों के तलवे,
होगा शीश पांव पर उनके
जिनकी तबियत छोटी होगी
लाठी के
साये मंे उनको
अपना जीवन जीना होगा
आंख उठाने की
जुर्रत पर
घूंट दण्ड का पीना होगा
छत के नाम शीश नभ होगा
किस्मत ऐसी खेाटी होगी