भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़बर के बग़ैर / ब्रज श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:16, 21 फ़रवरी 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुबह से ही हम प्यासे हो जाते हैं
ख़बरों की चाय पीने के लिए
रात तक हमारे कान लगे होते हैं
सुनने के लिए कोई चटपटी ख़बर

हम अपने बच्चों को नई-पुरानी
ख़बर ही पढ़ा रहे होते हैं
जानकार,कलाकार और व्यापारी
अपनी तरक्की की राह में इन्हें ही
करते हैं पार

ख़बर के बग़ैर नहीं कर सकते ख़रीदारी हम
चिकित्सक के द्वार तक नहीं पहुँच सकते
गुरु और धार्मिक-स्थल तक का नहीं कर सकते चयन

सब जगहों पर ख़बरों की मार है
हर चीज़ बन जाना चाहती है ख़बर
मालिक का प्रभाव और
मज़दूरों की मेहनत ख़बर बन जाने को बेचैन है
और हर कोई इस तरह से चल रहा है
जैसे वह कोई ख़बर हो

बाज़ार ने वश में कर ली हैं ख़बरें
सब होते जा रहे हैं ख़ुद से बेख़बर।