भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फूल की बातें सुनाकर वो गया / विनय मिश्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:57, 25 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनय मिश्र }} {{KKCatGhazal}} <poem> फूल की बातें सुनाकर वो गया…)
फूल की बातें सुनाकर वो गया ।
किस अदा से वक़्त काँटे बो गया ।
गाँव की ताज़ा हवा में था सफ़र,
शहर आते ही धुएँ में खो गया ।
मौत ने मुझको जगाया था मगर,
ज़िंदगी के फ़लसफ़ों में सो गया ।
मेरा अपना वो सुपरिचित रास्ता,
कुछ तो है जो अब तुम्हारा हो गया ।
पा गया ख़ुदगर्ज़ियों का राजपथ,
रास्ता जो भी सियासत को गया ।
सीख तेरी काम आ जाती मगर,
हाथ से निकला जो अवसर तो गया ।
कौन बतलाए हुआ उस पार क्या,
लौटकर आया नहीं है, जो गया ।