भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुविधा की बीन / शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान
Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:59, 26 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान }} {{KKCatNavgeet}} <poem> '''सुविधा''…)
सुविधा
तन शहरी
मन हुये जंगली
आंखों पर चश्में रंगीन
हवन जिन्हें करना था वो भी
बजा हें सुविधा की बीन
दोष नहीं था आंखों का पर
पतझड़ हुये बसंती सपने,
वे बो गये राह में कांटे
समझा किया जिन्हें हम अपने
मुंह से शिव शिव बोल रहे पर
हाथों में पकडे़ संगीन
परखा जिन्हें मिले वो खोटे
चमकदार कहने भर को थे,
देख न पाये शकल स्वयं की
हाथ थमे दर्पण यू ंतो थे,
आग लगा बैठे घर अपने
मति ले गया विधाता छीन
थे वेा नियति के खेाटे
पर था राजयोग हाथों में,
कहने भर को थे दधीचि पर
स्वार्थ भरा था जजबातों में,
ऊंची ड्योढ़ी, घर कुबेर का
अनगिन द्वार खडे थे दीन