भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अब समझौता होना है / तुफ़ैल चतुर्वेदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सबको घाटा होना है
अब समझौता होना है

लौटेगी फिर देर से घर

फिर वावैला होना है

अगर न तेरे हाथ छुयेँ
शहद तो कड़वा होना है

रातें रौशन करने में
दिन तो काला होना है

ये कहती है तारीकी
बहुत उजाला होना है

उससे लड़कर लौटा हूँ
ख़ुद से झगड़ा होना है

मेरे शेरों का कल तक
बोटी तिक्का होना है