भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

डायरी : मार्च'78 (हाथ) / अरुण कमल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


सरकार का कहना है

कारखाने में गोली चली, उसमें

ट्रेड यूनियन का हाथ है,

मारे गए मुसहर, उसमें भी

किसान सभाओं का हाथ है,

विद्यार्थियों के हंगामों में

छात्र-संगठनों का हाथ है

और राज्य म्रं जो भी गड़बड़ी है

सब में कम्युनिस्टों का हाथ है ।


हुज़ूर ने ठीक फ़रमाया

इस दुनिया के पीछे भी ईश्वर का हाथ है !