Last modified on 4 मार्च 2011, at 21:48

राजकुमारी-6 / नीरज दइया

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:48, 4 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीरज दइया |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <Poem> जानता था कवि राजक…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जानता था कवि
राजकुमारी का प्यार
वह नहीं है

जानता था कवि
इस का अंत-
कल्पनाओं के टूटे पंख
कुछ बेतरतीब चित्र
बहुत उदास रंग
घायल सपने
और खत्म न होने वाली
पीड़ा में तरबतर याद है

फिर भी किया
उस ने प्यार
यह मानते हुए-
कि इन सब से बड़ा है
प्यार का होना
जिस के लिए
स्वीकार है सब ।